
भारत के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 1 सप्ताह पहले से स्वतंत्रता दिवस तक चलने वाले अमृत महोत्सव के अंतर्गत नगर पालिका परिषद धामपुर द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा तक प्रभात फेरी निकाली गई औरं माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित की गई, कार्यक्रम में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार जी नामित सभासद राकेश चौधरी, सभासद महावीर सिंह, नगरपालिका के वरिष्ठ लिपिक पवन कुमार, पुष्पेंद्र कुमार सक्सेना, जेई निर्माण नेपाल सिंह, विशाल अग्रवाल, सुनील कुमार जोशी, अश्विनी पण्डित उर्फ लवी शर्मा सहित समस्त नगर पालिका का स्टाफ एवं कर्मचारी मौजूद रहे।