
धामपुर में पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी सहारनपुर से अफजलगढ़ जाते समय भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रमोद राठी के आवास पर पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ तथा प्रदेश सरकार के साढे 4 वर्ष के कार्यकाल में हर क्षेत्र में विकास हुए हैं। इसी का परिणाम है कि छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं के मन में दोबारा सरकार बनाने को एक अलग ही उत्साह नजर आ रहा है। उसके बाद जसवंत सिंह सैनी का काफिला नगीना चौक पहुंचा और ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष राजू गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव सिसोदिया, नगर अध्यक्ष राघव शरण गोयल, भाजयुमो जिला अध्यक्ष रवि चौधरी, जिला मंत्री पुरुषोत्तम अग्रवाल, नामित सभासद राकेश चौधरी, भूपेंद्र सैनी, सुभाष चौहान, दिनेश सैनी, सतमीत सिंह मनी, उदित जैन, सचिन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।