धामपुर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली का धामपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली का काफिला नगीना चौक पहुंचा जहां अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष चौधरी बिलाल अहमद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने आतिशबाजी कर और फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। कुंवर बासित अली ने नगीना चौक पर ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान मेरठ से अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिलशाद चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलशाद अहमद, हाजी जमालुद्दीन, सुफियान राणा, मौलाना शुएव कशमी आदि मौजूद रहे। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष का काफिला पूर्व विधायक डॉक्टर इंद्रदेव सिंह के आवास पर पहुंचा जहां समर्थकों ने प्रदेश अध्यक्ष का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। इसके बाद वाजिद अली का काफिला कासमपुरगढ़ी के लिए रवाना हो गया। इस दौरान डॉक्टर दीप सौरभ सिंह पार्थ, विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष सौरभ प्रताप सिंह, डेविड चौहान, राजीव कुमार, परशुराम सैनी, राजेश चौहान, गोपाल सिंह, नरेंद्र कुमार, कपिल ठाकुर, अनिल चौहान, सुनील त्यागी आदि मौजूद रहे।