धामपुर के सुमंगलम फार्म हाउस में रोटरी क्लब धामपुर इंडस्ट्रीयल एरिया के अधिष्ठापन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें रो कुशाग्र सक्सैना को रोटरी क्लब धामपुर इंडस्ट्रीयल एरिया का अध्यक्ष बनाया गया, पूर्व रो अध्यक्ष एड संजय वर्मा ने वर्तमान अध्यक्ष रो कुशाग्र सक्सैना को कॉलर पहनाकर पदभार सौंपा, सचिव रो अजीत चावला व कोषाध्यक्ष जितेंद्र गोयल को बनाया गया, कार्यक्रम में मेरठ से आये डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजीव सिंघल ने अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई, साथ ही तीजोत्सव कार्यक्रम भी मनाया गया, जहां सभी महिलाओं ने झूला झूलकर तीज मनाई, तीजोत्सव में तीज क्वीन हिमानी अग्रवाल को चुना गया, कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र गोयल ने किया, कार्यक्रम में रो हिर्देश गुप्ता, रो मनीश गर्ग, रो मयंक गुप्ता, रो एसपी सलूजा, रो सतपाल चावला, रो शिवेंद्र अग्रवाल, रो विवेक अग्रवाल, रो अंकित अग्रवाल, रो गुरदीप सिंह मौजूद रहे और रो प्रखर अग्रवाल व रो विभोर अग्रवाल रोटरी क्लब की सदस्यता प्राप्त की, साथ ही कार्यक्रम में नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार भी शामिल रहे।