नूरपुर के आर0आर0 पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर अनेक खेल प्रतियोगिताए आयोजित कराई गयी, इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ विद्यालय के उप प्रधानाचार्य सुभाष चन्द्रा व कोऑर्डिनेटर टीकम सिहँ ने माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया, उप प्रधानाचार्य सुभाष चन्द्रा ने कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं से नन्हे मुन्ने बच्चो में खेल की भावना प्रकट होती है, साथ ही उनके मस्तिष्क का सर्वागीण विकास होता है, और उन्हे आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होता है, इस प्रतियोगिता में प्ले से लेकर सीनियर के0जी0 तक के करीब 300 छात्र / छात्राओं ने प्रतिभाग किया, कक्षा प्ले से 50 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में तेजवीर प्रथम, कनिष्क द्वितीय, रुद्रान्श तृतीय, नर्सरी में अभय प्रथम, परीक्षित द्वितीय, हम्माद तृतीय, जूनियर के0जी0 में वाशू प्रथम, पार्थ राजपूत द्वितीय, श्रष्टि वर्मा तृतीय, सीनियर के0जी0 से कार्तिक कुमार, अरहम परवेज प्रथम, सुभान द्वितीय, शोर्य गुर्जर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, स्पून लेमन रेस प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से लक्षित गोयल प्रथम, गर्वित द्वितीय, मौ0 हमद तृतीय, जूनियर के0जी0 से प्रियल कुठेर प्रथम, काव्या द्वितीय, त्रिषना भारती तृतीय, सीनियर के0जी0 से रजनीगन्धा प्रथम, तृपती त्यागी द्वितीय, मानवी यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, फ्रोग रेस में कक्षा नर्सरी से अरहम प्रथम, मोनिष्का द्वितीय, श्रुति राजपूत तृतीय, जूनियर के0जी0 से शौर्य कुमार प्रथम, युग्म द्वितीय, श्रियान्शी प्रसाद तृतीय, सीनियर के0जी0 से कुन्ज चन्द्रा प्रथम, मेहुल भारद्वाज द्वितीय, युग चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, बैलून रेस मेे कक्षा नर्सरी से गुन्जिक प्रथम, अनी द्वितीय, कुनाल तृतीय, जूनियर के0जी0 से दिक्षित कुमार, रिक्की प्रथम, छवि चौहान द्वितीय, मनि गौण तृतीय, सीनियर केजी से प्रभम प्रथम, अनुयित रश्तोगी द्वितीय, सत्यम चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, इस दौरान संजीव डबास, रीना रानी, रूविना अन्जुम, भारती त्यागी, अल्का रानी, शिखा चौधरी, पारूल चौहान, पूर्णिमा, अंकिता, रीता त्यागी आदि उपस्थित रहे ।