
आगामी फरबरी माह में प्रस्तावित बरेली मुरादाबाद स्नातक विधान परिषद चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा घर घर संपर्क करके स्नातक मतदाताओं के वोट बनाने के क्रम में धामपुर नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष लीना सिंघल ने अपने निवास पर 160 मतदाताओं के फॉर्म स्नातक चुनाव जिला सह प्रभारी संजय चौहान और विधानसभा संयोजक प्रमोद राठी को सौंपे और कहा कहा की आज का वक्त भाजपा को हर चुनाव में और हर स्तर पर मजबूत करने का है लीना सिंघल ने सभी स्नातक लोगों से अपना वोट शीघ्र बनवाने और भाजपा को विजय दिलाने की अपील करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथ मजबूत करने का आह्वान किया, इस अवसर पर विधानसभा संयोजक प्रमोद राठी ने पूर्व पालिका अध्यक्ष लीना सिंघल को धन्यवाद और बधाई देते हुए भाजपा के सभी पदाधिकारियों से अपने अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक वोट बनाने के लिए कहा, इस अवसर पर ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अध्यक्ष आशीष सिंघल, वीर प्रताप सिंह, रविंद्र त्यागी, पिंटू भटनागर, घनश्याम सिंह, शोभा रानी, अनिल कुमार, सुमित कुमार, आदि लोग उपस्थित थे