
नूरपुर में वर्क संस्था बिजनौर चैप्टर के सदस्यों ने काल विभिन्न चिकित्सालयों में मरीज़ो के तीमारदारों को करूणा पूर्वक जलपान वितरित किया जिससे लगभग 250 लोग लाभान्वित हुए, लोगों ने इस अनोखे करूणा कार्य के लिए वर्क संस्था के सदस्यों की खूब सराहना करते हुए आशीर्वाद दिया, बता दें कि वर्क संस्था 1987 से निरंतर सक्रिय है, वर्क बिजनौर चैप्टर के पदाधिकारी डॉ शहज़ाद अली ने बताया कि मरीज़ के साथ आए लोगों की सेवा करना बहुत बड़ा पुण्य का काम है जिस पर समाज बहुत कम ध्यान देता है, हमें समय समय पर मरीज़ के साथ आए तीमारदारों की सेवा करते रहना चाहिए, भारत को विश्व गुरू बनाने हेतु हम भारतवासियों को किसी ना किसी प्रकार की सेवा कार्यों में जुड़े रहना चाहिए, सतयुग आगमन एवं अखण्ड भारत का निर्माण केवल करूणा और प्रेम से ही संभव है, इस कार्य में आरूश माथुर, डॉ शहज़ाद अली, अमित, अरमान मंसूरी, मुजाहिद, दिलशाद सैफी, अमीर आलम, आलम मंसूरी, मौ. हारिस, साजिद अंसारी, शुऐब अंसारी आदि ने भाग लिया ।