नगीना में पंजाबी कॉलोनी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में महाराजा अग्रसेन जी की पूजा अर्चना विधि विधान से की गई, उसके बाद महाराजा अग्रसेन की शोभा यात्रा बैंड बाजों के साथ बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली गई, वही अग्रवाल समाज की महिलाओं ने पीले वस्त्रों में कलश सर पर रखकर कलश यात्रा निकाली, महाराजा अग्रसेन जी की शोभा यात्रा पंजाबी कॉलोनी से गांधी मूर्ति पहुंची, शोभायात्रा के स्वागत मेें जगह जगह विभिन्न प्रकार के स्टालस लगाये गये, शोभायात्रा अपने परंपरागत मार्गो से होती हुई निकाली गई, शोभायात्रा अग्रवाल धर्मशाला पर जाकर समाप्त हुई, सुरक्षा के लिए थाना प्रभारी प्रिंस शर्मा पुलिस बल के साथ मौजूद रहे, इस दौरान अग्रवाल समाज के कार्यकर्ता शीतल अग्रवाल, शरद अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, अवध बिहारी लाल अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, शुभम बंसल अनुराग बंसल, आशीष अग्रवाल, विकास अग्रवाल, नीता मित्तल, मोहित गर्ग, अंशुल, विशाल अग्रवाल, लवली अग्रवाल, कल्पना अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, नलिनी अग्रवाल, मोनिका गर्ग, रितु गर्ग, कमल अग्रवाल, दीपिका, ममता अग्रवाल, अलका अग्रवाल, प्राची नीतू सहित भारी संख्या में अग्रवाल समाज के लोग सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।