
नगीना महर्षि में वाल्मीकि की जयंती वाल्मीकि समाज द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई, नगर में वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, षोभायात्रा ढोल नगाड़ों बैंड बाजे के साथ धूमधम से निकाली गई, शोभायात्रा पहाड़ी दरवाजा से शुरू होकर बड़ा मंदिर पहुंची, उसी के साथ शोभायात्रा अपने परंपरागत मार्गो से होती हुई निकाली गई, शोभायात्रा में महर्षि वाल्मीकि, राधा कृष्ण, शंकर पार्वती, लव कुष आदि सहित अन्य भगवानों की झाकियां रही, शोभायात्रा में अखाड़ा भी मौजूद रहा, हैरतअंगेज करतब भरा अखाड़ा लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा, शोभायात्रा मुख्य मार्गाे से होती हुई वाल्मीकि बस्ती में जाकर समाप्त हुई, इस दौरान शोभायात्रा में बाल्मीकि समाज के सुरेश चंद, मास्टर श्याम सुंदर, लाल बहादुर, मनोज बाल्मीकि, अनूप बाल्मीकि, सहित वाल्मीकि समाज के लोग शामिल रहे, शोभायात्रा में शाहनवाज खलील, सतीश गौतम, लवी मित्तल, साथ ही सुरक्षा के लिए एसपी ग्रामीण राम अर्ज सिंह, सीओ सुमित शुक्ला, थाना प्रभारी प्रिंस शर्मा, क्राइम प्रभारी किरण पाल सिंह पुलिस फोर्स के साथ तैनात रहे।