स्योहारा में माहे रबी उल अव्वल के उपलक्ष में वर्क बिजनौर चैप्टर के सदस्यों द्वारा प्राथमिक विद्यालय मंसूर सराय, बुढ़नपुर में लगभग 180 बच्चों को स्टेशनरी उपहार स्वरूप भेंट की गई, बता दें कि मुहम्मद साहब के कथन ज्ञान अर्जित करते रहो जन्म से लेकर मृत्यु तक, से प्रोत्साहित होकर युवाओं ने यह करूणा कार्य किया, प्राथमिक विद्यालय के निदा सिद्दीकी, वंदना सोलंकी, सपना सक्सेना, छाया रानी, उमा कुमारी, जुही इकबाल, अनीता, रंजना, संजीवता, सरिता सैनी आदि समस्म स्टाफ ने जमकर इस कार्य की सराहना की, वर्क संस्था के पदाधिकारी डॉ सय्यद नोमान मारूफ ने बताया कि शिक्षा से ही समाज में पनप रही बुराईयां खत्म हो सकती है, बच्चे देश का भविष्य होते हैं, बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना अति आवश्यक है, हमारा सपना है कि भविष्य में भारत 100 प्रतिशत साक्षर हो जाये तभी भारत विश्व गुरू बन पाएगा और सतयुग आगमन एवं अखण्ड भारत का निर्माण संभव होगा, वर्क संस्था 1987 से शांति, एकता, सेवा, ज्ञान, सहयोग इन पांच सिद्धांतों के साथ कार्यरत है और भविष्य में भी रहेगी, इस अवसर पर वर्क संस्था के सदस्यों मौ खुर्शीद, अनस अहमद, मौ शादमान, डॉ सय्यद, एवं नगर के गणमान्य लोगों में गयास कादरी, इलमुद्दीन आदि उपस्थित रहे ।