कृषि विज्ञान केंद्र नगीना एवं देवरा मिट्टी जाँच केंद्र स्योहारा द्वारा देवरा डिजिटल सॉयल टेस्टिंग लैब पर फसल अवशेष प्रबंधन परियोजना के अंतर्गत एक विकास खंड स्तरीय कृषक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया, मुख्य अतिथि के रूप में ज़िला कृषि अधिकारी अवधेश मिश्र एवं वरिष्ठ समाजसेवक डॉक्टर विनीत देवरा मौजूद रहे, कृषि विज्ञान केंद्र से वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर के के सिंह, डॉक्टर पिंटू कुमार, डॉक्टर शिवांगी एवं डॉक्टर प्रथिमा मौजूद रहे, अतिथियो का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया, ज़िला कृषि अधिकारी ने जनपद के कृषि के क्षेेत्र में उत्कृश्ट कार्य कर रहे किसानो का उदाहरण देते हुए बताया कि किस प्रकार जनपद बिजनौर देश भर में ही नहि बल्कि सारे विश्व में एक्सपोर्ट द्वारा अपने पैदावार को सप्लाई कर रहा है, साथ ही साथ उन्होंने मिट्टी जाँच पर ज़ोर देते हुए उसे खेती का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया, गोश्ठी का संचालन बिज ओर्गेनिक्स के शकील अहमद द्वारा किया गया, युवा किसान लक्ष्य त्यागी एवं मनोज द्वारा ब्रैंडिंग/पैकिजिंग एवं मशरूम खेती पर विस्तारित रूप से कृषकों को जानकारी दी गई, डॉक्टर विनीत देवरा जी ने बताया कि किस प्रकार हम अपने आने वाले पीढ़ियों की मदत लेकर, उनके तकनीकी तजुर्बे को खेती में इस्तेमाल करके खेती से भी अधिक से अधिक मुनाफ़ा कमा सकते है।