धामपुर में 32 यूपी बीएन एनसीसी द्वारा वीर शहीद अनिल सिंह व मदन रावत को श्रद्धांजलि देने के लिए नगीना मार्ग स्थित धामपुर डिग्री कालेज में श्रद्धांजलि सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का संचालन एनसीसी की अंडर ऑफिसर महक राजपूत ने किया और वीर शहीद राइफलमैन अनिल सिंह तथा वीर शहीद नायक मदन सिंह रावत के जीवन पर प्रकाश डाला, उन्होंने बताया कि अनिल सिंह का जन्म 31 मार्च 1976 को गढ़वाल क्षेत्र के जिला पौड़ी में हुआ था वे 1998 भारतीय सेना में गढ़वाल राइफल्स में चयनित हुए थे शुरू से ही साहसिक कार्य के लिए प्रसिद्ध थे, 2010 में ऑपरेशन मेघदूत जो सियाचिन ग्लेशियर जैसे दुर्गम इलाके में भारतीय सेना के द्वारा चला गया वहां पर साहस दिखाते हुए 17 फरवरी 2010 को वीरगति प्राप्त की, जिसको देश सदैव याद रखेगा, वहीं दूसरी ओर नायक मदन सिंह सन 1978 को भारतीय सेना की पायनियर कंपनी में चयनित हुए इनके शौर्य के चलते इनको सन 1989 में भारतीय सेना के ऑपरेशन पवन से जोड़ा गया, एलटीटीई विद्रोही संगठन से लोहा लिया इसी तरह के सैन्य कार्रवाई में अदम्य साहस दिखाते हुए 28 वर्ष की आयु में 7 जुलाई 1989 में वीरगति प्राप्त की, कार्यक्रम के दौरान वीर शहीदों के परिजनों ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी, इस दौरान कमान अधिकारी कर्नल गणेश चंद्र उपाध्याय ने वीर शहीदों के परिजनों को भारत सरकार द्वारा प्रदान किए गए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, कार्यक्रम में शहीद राइफलमैन अनिल सिंह के पिता राजेंद्र सिंह एवं माता राजेश्वरी देवी तथा शाहीद नायक मदन सिंह रावत की पत्नी अनीता रावत, होली एंजल स्कूल के प्रधानाचार्य डा.राजेश सिंह चौहान, डालचंद चौहान, लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा, थर्ड अफसर करनवीर सिंह, सूबेदार भूमिजन राय, अजीत सिंह, हवलदार हेमंत सिंह, बच्ची सिंह, विक्रम सिंह, मुकेश कुमार अनुपम शर्मा आदि उपस्थित रहे।