
अफजलगढ के ग्राम कादराबाद शिवसेना की एक जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रधान चतर सिंह ने की, और बैठक का संचालन डा0 सी0 पी0 सिंह पाल ने किया, बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शिवसेना प्रदेश महासचिव पं0रविन्द्र भारद्वाज संघर्षीएवं शिवसेना मंडल प्रमुख एड0 आर0 के0 आर्य मौजूद रहे, बैठक में विशेष अतिथि शिवसेना जिला प्रभारी चौधरी वीर सिंह जी आइ टी सैल पश्चमी उत्तर प्रदेष प्रभारी रितुल शर्मा रहे, बैठक में सर्व प्रथम हिन्दू हृदय सम्राट स्व बाला साहेब ठाकरे जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और दीप प्रज्ज्वलित किया गया, सभी मुख्य अतिथि व विशेष अतिथियों का फूल माला पहनकार कर स्वागत किया गया, इस अवसर पर शिवसैनिकों ने प्रदेश प्रमुख ठा0अनिल सिंह द्वारा चौधरी संजय राणा को शिवसेना का जिला प्रमुख ग्रामीण बनाये जाने पर प्रदेश प्रमुख जा का धन्यवाद किया और जिला प्रमुख चौ संजय राणा का फूल माला पहनाकर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया, बैठक में वक्ताओं ने शिवसेना की विचारधारा को आगे बढ़ाने पर जोर दिया, साथ ही आगामी नगर पालिका चुनावों में शिवसेना को जिले में मजबूत स्थिति में उतारने पर भी बल दिया, बैठक में नवनियुक्त जिला प्रमुख (ग्रामीण) चौ0 संजय राणा ने कहा कि शिवसेना प्रदेश नेतृत्व ने जो मुझे जिम्मेदारी सौंपी है, मैं उसे निष्ठा से निभाउंगा, इस अवसर पर मुरादाबाद मंडल प्रमुख एड0 आर0 के0 आर्य ने कहा कि नगरपालिका चुनावों में इस बार शिवसेना की मुरादाबाद मंडल में बड़ी अहम भूमिका रहेगी, शिवसेना जिला प्रमुख (नगरीय) विकास त्यागी ने कहा कि जिला बिजनौर के सभी नगरों में शीघ्र अतिघ्र नगर इकाईयों का विस्तार किया जाएगा, शिवसेना जिला प्रभारी चौधरी वीर सिंह ने शिवसेना की मजबूती पर बल दिया, और इसी अवसर पर शिवसेना आइ टी सैल पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी रितुल शर्मा जी ने भी उपने विचार व्यक्त किए, शिवसेना की बैठक में युवा सेना जिला प्रमुख विजय मोहन गुप्ता, विनोद चौहान, वृजमोहन प्रजापति, अमन प्रजापति, कुलदीप सिंह, खूब सिंह सैनी, बदन सिंह, डॉ रणवीर सिंह, संगम, चनदन, संदीप, मनवीर यादव, चन्द्र पाल सिंह, रामप्रकाश सिंह, हरिकेश, नीटू, विपिन शर्मा, आलोक शर्मा, पंकज शर्मा, हरवीर सिंह, सचिन, मनोज कुमार, कुंवरपाल सिंह, रोहित रावत, भूपेंद्र सिंह, सुमित जाटव, अनिल कुमार, रामरतन सिंह, इन्द्र जीत सिंह, ऋषिपाल सिंह, गुरुमुख सिंह, जितेंद्र कुमार, अमित कुमार, रजत शिवम यादव, संदीप, राहुल, आदि षिवसैनिक मौजूद रहे।