धामपुर में फैंसी स्ट्रीट लाइट का लोकार्पण किया गया, बता दें कि फैंसी स्ट्रीट लाइट रोडवेज से तिरँगा चौक तक नगर पालिका परिषद धामपुर द्वारा लगाई गई, फैंसी-स्ट्रीट-लाइट का शुभारंभ करने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक अषोक कुमार राणा का फूल माला पहनाकर व नगरपालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता द्वारा पटका पहनाकर स्वागत किया गया, विधायक अशोक कुमार राणा ने स्ट्रीट लाइट का लोकार्पण किया, स्ट्रीट लाइट जलने के बाद मार्ग रोशनी से जगमगा गया, चेयरमैन राजू गुप्ता ने बताया कि फैंसी स्ट्रीट लाइट भाजपा सरकार में उनकी उपलब्धी है, उन्होंने मुख्य मार्गाे को रात्रि में दुधिया रोशनी से जगमगाने का सपना देखा था, जो आज पूरा हो गया, फैंसी लाइट लगवाने में करीब 26 लाख 65 हजार रूपये का खर्च आया है, रोडवेज बस स्टैंड से तिरंगा चौक तक करीब 45 लाइटें लगाई गई है, इस दौरान जिला मंत्री पुरुषोत्तम अग्रवाल, नामित सभासद व संयोजक राकेश चौधरी, मण्डल अध्यक्ष राघव शरण गोयल, सभासद जितेंद्र गोयल, जसप्रीत रॉकी, सुरेंद्र बॉबी, नितिन अग्रवाल, संतोश राजपूत सहित नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।