32 यूपी बटालियन एनसीसी धामपुर के कमान अधिकारी कर्नल जेसी उपाध्याय के नेतृत्व में मोरना देवता पीजी कॉलेज मे चल रहे एनसीसी कैंप 110 के दौरान, एनसीसीस कैडेट्स को विभिन्न प्रकार की गतिविधियां सिखाई जा रही है जिसे तहत टैग ऑफ वार, कल्चरल प्रोग्राम में सिंगिंग, डांसिंग, ड्रामा आदि का कैडेट्स के मध्य कॉंपीटीषन कराया गया, जिसमें से बेस्ट कैडेट्स का चयन भी किया जाएगा, बता दें कि कैंप मे कैडेट्स का चहुंमुखी विकास हो रहा है, सूबेदार भूमिजन राय एनसीसी कैड्ेट्स को फायरिंग के गुण सिखाये, डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल होम बहादुर गुरुंग से कैडेट्स को अधिक से अधिक गुण सीखने को मिले तथा वे समय का सदुपयोग किस प्रकार कर सकते हैं इसके बार में भी कैड्ेट्स को बताया गया, साथ ही कैडेट्स को कैंप के दौरान शुद्ध एवं स्वच्छ वातावरण मिल रहा है, परेड के साथ-साथ ड्रिल, व्यायाम विभिन्न प्रकार के खेल एनसीसी कैडेट्स के मध्य कराए जा रहे हैं, कैंप के दौरान लेफ्टिनेंट शशांक कुमार शर्मा, लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा, सेकंड अफसर भूपेंद्र सिंह, सूबेदार अजीत सिंह, सूबेदार वीरेंद्र सिंह, बीएचएम नरेंद्र सिंह, आदि कैंप में उपस्थित रहे, जबकि सूबेदार मेजर गोविंद सिंह नेगी, तथा कार्यालय सहायक सुभाष चंद्र, सतीश कुमार, निकिता कुमारी आदि का कैंप के दौरान विशेष सहयोग रहा।