धामपुर में श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से तृतीय श्री श्याम जन्म महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें मुरादनगर से पधारी श्याम बाबा के दरबार की दीवानी पूनम साईं ने अपने विभिन्न भजनों की प्रस्तुतियों से समा बांध दिया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे पालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता, समाजसेवी योगेश कुमार रस्तोगी उर्फ बाबू भैया, समाज सेवी चिकित्सक डॉ आदित्य अग्रवाल, चौधरी रवि कुमार सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष राघव शरण गोयल, जसपुर से पधारे सोनू वर्मा एवं बबीता वर्मा आदि को श्रद्धालुओं की जय जयकार के बीच श्री श्याम बाबा का चित्र एवं पटके पहना कर सम्मानित किया गया, महोत्सव का शुभारंभ बाबा के दरबार में सामूहिक पूजन एवं ज्योति प्रज्वलित कर किया गया, सामूहिक पूजन कार्यक्रम में श्री श्याम मित्र मंडल के संस्थापक एवं अध्यक्ष महंत पंडित विकास वशिष्ट महाराज के अलावा संस्था की स्थापना से वर्तमान तक समर्पित योगदानदेने वाले सेवादारों नीरज सैनी, पीयूष जोशी, अमित सचदेवा, प्रमोद सैनी, अर्पित गुप्ता, सैलब वर्मा, जितिन जुनेजा, मोहित वर्मा, दीप सैनी, संजू गोस्वामी, मुकेश अग्रवाल, सत्यम रस्तोगी, लक्की सैनी, ललित सैनी, सुभाष सैनी, अमित सैनी, नौबहार सिंह, रजनीश भारद्वाज, निखिल अरोरा, अनमोल वर्मा, आकाश मित्तल, प्रियांशु अग्रवाल, शौर्य बंसल आदि ने सहभागिता की, पूजन कार्यक्रम पुरोहित आचार्य पंडित गौरव कृष्ण भारद्वाज ने प्रभावी मंत्रोच्चारण के बीच संपादित कराया।