नगीना में गणपति बाबा की पूजा अर्चना के बाद पूरा नगर गणेश भक्ति में लीन हो गया, जगह जगह स्थपित किये गये गणेश जी को आज विसर्जित किया गया, षोभायात्रा निकालकर गणेष बप्पा को विसर्जन के लिये ले जाया गया, भक्तों ने हर्शोल्लास के साथ रंग गुलाल खेलकर गणेश महोत्सव मनाया, बच्चे जवान बूढ़े गणेश भगवान की भक्ति में लीन दिखाई दिये, बता दें कि गणपति बाबा को दस दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत आज विसर्जन करने के लिए हरिद्वार ले जाया गया, बाल्मीकि समाज के लोगों ने भी गणेश भगवान शोभा यात्रा निकाली, वही गणेश मित्र मंडल ने भी भगवान गणेश जी की शोभा यात्रा बड़ी धूमधाम से बैंड बाजों के साथ निकाली, शोभायात्रा,मोहल्ला मानक चंद, से बड़ा मंदिर, लोहारी सराय, मंडी मोलगंज, गांधी मूर्ति, रेलवे स्टेशन, डबल फाटक से निकाली गई, और भगवान गणेश को विसर्जन के लिऐ ले जाया गया, इस दौरान सेवक, शीतल अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, अमित वर्मा, नंदलाल खटीक, लवी मित्तल, दिनेश चंद्र जोशी, राजीव विज, वह नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, सुरक्षा के लिए नगीना ,सीओ सुमित शुक्ला ,थाना प्रभारी प्रिंस शर्मा, पुलिस बल के साथ मौजूद रहे