
धामपुर में श्री मद् हनुमत भक्ति प्रचार मंडल के तत्वाधान में आठ दिवसीय श्री मद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारम्भ किया गया, सर्वप्रथम नगर में विशाल कलश यात्रा निकाली गई, आचार्य डॉ दिनेश चंद्र भारद्वाज द्वारा पूजा अर्चना के साथ कलष यात्रा निकाली गई, जिसमें श्रृद्धालुओ ने भगवान कृष्ण व राधा रानी के भजनों व जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया, कलष यात्रा का जगह जगह पुश्पवर्शा कर स्वागत किया गया, कलश यात्रा में बग्गी पर सिद्धेश्वर महादेव मंगलौर विश्वविख्यात महिला संत हेमा सरस्वती एवं श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा की महामंडेलष्वर स्वमी मैत्री गिरी जी महाराज विराजमान रहे, कलश यात्रा में पहुंचे नगरपालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता को टीका लगाकर एवं रामदरबार देकर सम्मानित किया गया, साथ ही हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व मंडल प्रभारी डॉ एनपी सिंह का तिलक लगाकर व पटका पहनाकर स्वागत किया गया, ढोल नगाड़ों के साथ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कलश यात्रा निकाली गई, कलश यात्रा शुभम मंडप से प्रारंभ होकर नगीना चौराहा, डाकघर, खारी कुआं, भगत सिंह चौक, फल चौक, लोहा मंडी, पंजाबी मार्केट से होती हुई वापस शुभम मंडप पहुंचकर संपन्न हुई, इस दौरान कलष यात्रा में सौरभ मिततल, सोनिका मित्तल, आकर्श मिततल, धान्या एवं गौरव राजवंशी , ब्रजमोहन मिततल, अरोड़ा मिततल, राज मिततल, आभा मिततल, मुकेष मिततल, डॉ ऐके सक्सैना, अनिल अग्रवाल, अंजलि अग्रवाल, रष्मि अग्रवाल, उर्मिला, सुनीता, अनुराधा, मिथलेश , मुन्नी, शशिबाला , मीरा, सरिता, कुसुम, रमा, सुमन, रेखा गुड्डी आदि सहित भारी संख्या में महिलाए उपस्थित रही, वहीं दूसरी ओर आचार्य डॉ दिनेश चंद्र भारद्वाज के सानिध्य में श्री मद् भागवत कथा प्रारंभ की गई, जिसमें मुख्य यजमान के रूप में सौरभ मिततल, एवं उनकी सोनिका मिततल रहे, कथा में पहुंचे उपजिलाधिकारी मनोज कुमार ने महिला संत हेमा सरस्वती व महामंडलेश्वर स्वमी मैत्री गिरी जी महाराज को फूल माला भेंट की, साथ ही उपजिलाधिकारी का पटका एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया, महामंडलेश्वर स्वमी मैत्री गिरी जी महाराज ने अपने मुखारबिंद से भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा का व्याख्यान किया, इस दौरान दिनेश चंद्र नवीन, सुधा रानी, गीता, आभा, पूनम, ममला, गायत्री, दयावती, पदमा, रीमा, बिंदु पांडे, मधु रानी, अनिता, बाला, कंचन सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।