![](https://i0.wp.com/www.bandhansamachar.com/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Image-2022-09-11-at-4.09.48-PM.jpeg?fit=1024%2C576&ssl=1)
धामपुर में एमआईटी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के परिसर में श्री श्री शारदीय दुर्गा महोत्सव समिति के सदस्यों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का संचालन हिमांशु विश्वास ने किया, साथ ही हिमांशु विश्वास ने जानकारी देते हुए बताया 1 अक्टूबर 2022 को दुर्गा पूजा प्रारंभ होगी, बता दें कि यह दुर्गा पूजा बंगाली विधि विधान से की जाती है, जिसके अनुसार 1 अक्टूबर से दुर्गा पूजा प्रारंभ होगी, इसमें सुबह 9 बजे आरती दोपहर 12 बजे पुष्पांजलि और शाम को 6 बजे आरती होती है उसके उपरांत 8 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाते हैं, अष्टमी और नवमी को संस्था के द्वारा भंडारे का आयोजन किया जाता है, देवी मां का विसर्जन विजयदशमी के दिन किया जाता है, जिसमें सुबह देवी मां के साथ सभी सुहागन महिलाएं सिंदूर खेलती हैं उसके उपरांत उन्हें विसर्जन के लिए ले जाया जाता है, प्रतिदिन कार्यक्रम की रूपरेखा यही रहती है, इस कार्यक्रम के प्रेरणा स्रोत स्वर्गीय बीना विश्वास है धामपुर में इसका आयोजन 2018 में प्रारंभ किया गया, इस कार्यक्रम में समिति के कार्यकारिणी सदस्य अजीत प्रताप, रवि प्रताप, राहुल दत्ता, भूपेंद्र सैनी, विशाल भटनागर, विनय चौहान, शिवानी विश्वास, अनीता रितिका, निशांत व कार्यक्रम संरक्षक दिनेश चंद्र अग्रवाल नवीन, अनिल शर्मा अनिल, आदि मौजूद रहे।