पशु चिकित्सालय पर पशुओ के लिए एंबुलेंस सेवा को शरू किया गया, बता दें कि विधायक अशोक राणा, नगरपालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता ने पशुपालन विभाग की एंबुलेंस को विधिवत ढंग से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, कार्यक्रम में पहुंचे विधायक अशोक कुमार राणा व पालिकाध्यक्ष राजू गुप्ता एवं दीप सौरभ पार्थ को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया, इस दौरान विधायक ने कहा कि अब किसानों को पशुओं के इलाज के लिए किसी परेशानी का सामना नहीं उठाना पड़ेगा, अब किसान घर बैठे मोबाइल से टोल फ्री नंबर मिलाकर पशुओं की बीमारी रोकथाम के लिए कॉल कर सकेगा, पशुपालन विभाग की टीम एंबुलेंस को मौके पर लाकर पशुओं का उचित उपचार शुरू करेगी, अभी तक किसानों को पशुओं की बीमारी में उपचार के लिए परेशानी उठानी पड़ती थी, लेकिन प्रदेश सरकार ने पशु पालकों की समस्या को देखते हुए एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की है, साथ ही इस एंबुलेंस सेवा से निराश्रित पशुओं के उपचार को भी मदद मिलेगी, बीमार निराश्रित पशुओं का सही समय पर उपचार किया जा सकेगा, इस अवसर पर पशु चिकित्सक प्रेम कोहली, नामित सभासद राकेश चौधरी सहित समस्त पषु चिकित्सालय एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।