
धामपुर नगर की धार्मिक संस्था बजरंगबली अखाड़ा के तत्वावधान में पिछले 100 वर्ष से भी अधिक समय से चली आ रही परंपरा के अंतर्गत विशाल रामडोल जुलूस निकाला गया, जिसमें शामिल आकर्षक एवं मनोहारी झांकियों ने नगर वासियों का मन मोह लिया, मोहल्ला गुजरातियान स्थित श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर की धर्मशाला में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, सम्मान समारोह में भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा के सुपुत्र राणा प्रियंकर सिंह, स्योहारा ब्लाक प्रमुख उज्जवल चौहान, नगर पालिका परिषद धामपुर के अध्यक्ष राजू गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, पूर्व नगर अध्यक्ष नितिन कुमार अग्रवाल, हिंदू वाहिनी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा, गुरु हरिओम शर्मा, समाज सेवी चिकित्सक डॉ आदित्य कुमार अग्रवाल, समाजसेवी अखिलेश कुमार, सत्येंद्र कुमार शर्मा, बालाजी दरबार के महंत बृज मोहन गुप्ता, बजरंग दल के जिला संयोजक जितेंद्र कुमार सिंह, आदि को रामडोल जुलूस के मुख्य आयोजक सुभाष चंद जैन एवं सुशील कुमार अग्रवाल, अभिषेक त्यागी तथा मनमोहन भारद्वाज के निर्देशन में दिव्या आलोक शर्मा, विभूति कांत शर्मा, पंडित अमित शर्मा, कुणाल गांधी एडवोकेट, आलोक आर्य, धर्मेंद्र भारद्वाज, अंकुर गोयल, अरुण दिक्षित, दिव्या भारद्वाज, मनमोहन भारद्वाज आदि ने पटका पहना कर व फूल माला पहनकार एवं स्मृति चिन्ह सभी अतिथियों का स्वागत किया, सम्मान समारोह का संचालन अभिषेक त्यागी ने किया, श्री राधा कृष्ण मंदिर पर राणा प्रियंकर सिंह द्वारा नारियल फोड़कर रामडोल जुलूस का शुभारंभ किया गया, गुरू हरिओम शर्मा ने अखाड़ा खेलकर अखाड़े का शुभारम्भ किया, विशाल रामडोल जुलूस में राधा कृष्ण नृत्य, महाकाली तांडव, शंकर पार्वती नृत्य, सहित अनेक झांकियां शामिल रही, साथ ही गुरू होैरी महाराज का विषाल चित्र भी जुलूस में शामिल रहा, जुलूस में बैंड बाजे ढोल नगाड़े और डीजे भी शामिल रहा, इस दौरान डॉ शंकर लाल शर्मा, राजेश कुमार छाबड़ा, अरुण कुमार शर्मा, अमित पंडित, अरुण दिक्षित, रजत शर्मा, अर्पित गांधी, आदि सहित नगर के गणमान्य लोग शामिल रहे।