
धामपुर में धूमधाम से नंदउत्सव मनाया गया, छोटे छोटे बच्चों को राधा कृष्ण बनाया गया, और मंदिर में पूजा अर्चना की गई, झांकी भी लगाई गई, राधा कृष्ण बनकर नृत्य भी प्रस्तुत किया गया, बता दें कि धामपुर के पंजाबी कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में नंदउत्सव धूमधाम से और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, दुआ परिवार द्वारा नंदउत्सव का आयोजन किया गया, दिनेश कुमार दुआ नंदबाबा और शशि दुआ को यषोदा मैया बनाया गया, साथ ही नन्हे मुन्ने बच्चे प्रिशा और प्रांशी को राधा कृश्ण बनाया गया, दिनेष कुमार दुआ, गौरव दुआ, शशि दुआ, व काजल दुआ द्वारा भगवान की पूजा अर्चना की गई, भगवान श्री कृष्ण को भोग लगाया गया, साथ ही मंदिर में झांकी भी लगाई गई, राधा कृष्ण बनकर नृत्य किया गया, साथ ही भक्तों ने भी जमकर नृत्य किया और नंदउत्सव मनाया।