
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया, श्री कृश्ण जन्माश्टमी के मौके पर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया, सर्वप्रथम मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधान सिंह चौहान ने भगवान श्री कृश्ण की पूजा अर्चना की, दीप प्रज्वल्लित किया, पुश्प अर्पित किये, लड्डू गोपाल को फूल माला अर्पित की और भोग लगाया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी धर्म पत्नी साधना सिंह चौहान ने कार्यक्रम में आए गायक-कलाकारों से भगवान श्री कृष्ण की स्तुति में प्रस्तुत भजन सुनें, जिसमें धामपुर के कलाकार दल ने भगवान कृष्ण की स्तुति में अनेक भजन प्रस्तुत किए, जिनको सुनकर सब श्रीकृष्ण की लीला में झूमने को मजबूर हो गए, भजन संध्या में धामपुर के एक्सप्लोर म्यूजिकल अकेडमी व अतरंगी बैंड के संचालक पुष्पेन्द्र चौहान को आमंत्रित किया गया, जिसमें पुष्पेन्द्र चौहान ने अपने दल के साथ एक के बाद एक कई शानदार भजन प्रस्तुत किये, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सीएम आवास में विशेष सजावट के साथ जन्माष्टमी पर्व मनाया गया, मंदिर में राधा-कृष्ण की झांकी भी लगाई गई, भक्तों ने राधा कृश्ण बनकर मनमोहर नृत्य प्रस्तुत किया, महोत्सव में सीएम सहित मध्यप्रदेश के अनेक मंत्री व विधायक गड़ मौजूद रहे, साथ ही बता दें कि इससे पूर्व में भी धामपुर के पुष्पेन्द्र चौहान ने अपनी पत्नी अमृता चौहान व अन्य कलाकारों सहित मध्य प्रदेश के दतिया में विश्वप्रसिद्ध बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा आयोजित 6 दिवसीय हनुमंत कथा दिव्य दरबार में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के समक्ष भजन कीर्तन प्रस्तुत किए थे जिनको सुनकर खुद गृह मंत्री ने स्टेज पर आकर उनको और उनकी टीम को सम्मानित किया था, अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री आवास पर अपनी गायन कला प्रस्तुत कर मुख्यमंत्री से सम्मान पाना धामपुर के लिए बहुत ही गौरव की बात है, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में मंत्री विश्वास सारंग, भोपाल की महापौर मालती राय, विधायक गण कृष्णा गौर, अन्य विधायक निगम मंडल के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, नागरिक और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे, इस दौरान एक्सप्लोर म्यूजिकल अकेडमी के संचालक पुष्पेन्द्र चौहान, अमृता चौहान, व कलाकार अमन, अपूर्वा, मनीष, इशांत, चेतन, वरुण, अनमोल व षुभम आदि लोग शामिल रहे