
धामपुर के श्री राम इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्र छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता, विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी मनोज कुमार रहे, इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता ने कहा की हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हमारे देश को नवीनतम तकनीकी के साथ विश्वपटल पर एक अलग स्थान बनाने जा रहे है, उपजिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि बच्चे तकनीकी पढ़ाई के माध्यम से ही आगे बढ़ पाएंगे, कालेज के चेयरमैन डॉ. एन पी सिंह ने कहा कि छात्रों को अग्निवीर की भांति अग्नि पथ पर अपने आप को तपाकर अपने व राष्ट्र के निर्माण में एक महत्व भूमिका निभानी होगी, साथ ही सरकार द्वारा दिये गये इस टैबलेट उपयोग युवा सशक्तिकरण हेतु करे, इस दौरान इंस्टिट्यूट में लगभग 64 छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गए, जिसे पाकर छात्र छत्राओं ने अपनी पढ़ाई में काम आने के लिए जरूरी बताया और खुशी प्रकट की, कार्यक्रम में भाजपा के मंडल महामंत्री नागेश्वर दयाल गहलौत, टीकम सिंह फौजी, मनोज चौहान, दीपेंद्र चौहान, इंज अनिल पाल, शिशुपाल सिंह, सन्तोष राजपूत, अवनीश कुमार, प्रधानपति नरेंद्र चौहान आदि सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।