केंद्रीय रेलवे कम्युनिकेशन इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्वनी वैष्णव जनपद बिजनौर के दो दिवसीय दौरे के चलते आज धामपुर पहुंचे, जहां रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उनका विधायक अशोक कुमार राणा, नगीना लोकसभा संयोजक महेंद्र धनौरिया, नगरपालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता ने बुके भेंटकर उनका स्वागत किया, केंद्रीय रेलवे मिनिस्टर द्वारा धामपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया और रेलवे विभाग के संबंधित अधिकारियों से रेलवे स्टेशन और ट्रेनो के संबंध में जानकारी हासिल की गई, रेलवे मिनिस्टर ने रेलवे स्टेशन का भ्रमण किया, वहीं रेलवे मिनिस्टर ने रेलवे अधिकारियों के साथ प्लेटफार्म पर स्थित सीढ़ियों पर चढ़कर आसपास के एरिया का निरीक्षण कर रेलवे विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए, साथ ही भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओ ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से रूकी हुई पैसेंजर्स ट्रनों को चलवाने, जैतरा व शुगर मिल के बीच फाटक पर दोनों ओर गन्ने के ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली का जाम जैतरा फाटक पर लगा रहता है, वहां ओवर ब्रिज या अंडर पास बनवाने की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा, इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ओमवीर सिंह, उपजिलाधिकारी मनोज कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदु सिद्धार्थ, कोतवाली प्रभारी माधो सिंह बिश्ट सहित आरपीएफ अधिकारी जीएम आशुतोष गंगल, सीनियर डीओएम सुधीर कुमार, एडीआरएम निर्भय नारायण सहित मंडल स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे, रेलवे मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव स्टेशन के निरीक्षण के बाद स्थानीय यूरेशिया पैलेस के लिए रवाना हो गये, जहां उन्होंने प्रेस वार्ता की, और धामपुर के रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक बनाने की बात कही, इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि, नगीना लोकसभा संयोजक महेंद्र धनौरिया, नहटौर विधायक ओमकुमार, विधानपरिशद सदस्य एवं नगीना लोकसभा प्रभारी गोपाल अंजान, जिला प्रभारी हरिओम शर्मा सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।