
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्योहारा के आरएसपी इंटर कॉलेज में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के छात्र छात्राओं ने एक जागरूकता रैली निकाली, जिसको प्रधानाचार्या मधुबाला शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर विद्यालय से रवाना किया, रैली में सभी छात्र छात्राओ ने समाज को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के विषय में अवगत कराया, तथा भारत माता की जय के नारे लगाते हुए रैली निकाली, प्रधानाचार्या मधुबाला शर्मा ने बताया कि तिरंगा हमारे देश की शान है, इसका सम्मान सबसे ऊपर है, वरिष्ठ अध्यापक प्रवेंद्र कुमार ने देश भक्ति गीत विजई विश्व तिरंगा प्यारा गाया, इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा, एनएसएस प्रभारी विरेंद्र कुमार तथा अनुज रस्तोगी, वरिष्ठअध्यापक कांता प्रसाद पुष्पक, प्रवक्ता रघुवीर सिंह, व्यायाम शिक्षक विजेंद्र कुमार, क्रीड़ा अध्यक्ष मोहक दीक्षित, वरिष्ठ अध्यापक प्रवेन्द्र कुमार, मनोज दुबे आदि उपस्थित रहे