
नोडल ऑफिसर अपर गन्ना आयुक्त डॉक्टर बी बी सिंह व उप गन्ना आयुक्तय मुरादाबाद, जिला गन्ना अधिकारी बिजनौर, मिल उपाध्यक्ष एमआर खान उप महाप्रबंधक गन्ना ओमवीर सिंह, सचिव मनोज कांत, एससीडीआई अमित पांडे आदि ने धामपुर क्षेत्र में ग्राम नगला व हैेजरी में 5 प्रजातियों के प्रदर्शन प्लाट, ट्रेंच विधि के प्लाट, नैनो यूरिया प्रयोग किए हुए प्लाट व बीज नर्सरीओं का स्थलीय निरीक्षण किया, जिसमें किसानों से वार्ता की गई, इसके अतिरिक्त एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें महिला समूह ने भी भाग लिया, धामपुर शुगर मिल द्वारा महिला समूहो को वाटर प्यूरीफायर आर ओ, सेनेटरी पैड वेडिंग मशीनें, चश्मे मास्क वितरण किए गए, अपर गन्ना आयुक्त ने महिला समूह व किसानों को संबोधित किया तथा फील्ड स्टाफ द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से किसानों को नए सदस्य बनने व घोषणा पत्र भरने की ट्रेनिंग दी गई।