स्योहारा के ठाकुरद्वारा मार्ग स्थित ग्राम सिपाही वाला में आज संजीवनी धाम का शिलान्यास कराया गया, गुरु संदीप जैन के नेतृत्व में पूर्ण श्रद्धा व पूजा पाठ के साथ संजीवनी धाम का शिलान्यास करना गया, भूमि पूजन प.राजेन्द्र शर्मा द्वारा संपन्न कराया गया, बताते चलें कि यहां धाम की स्थापना के लिए बेरखेड़ा निवासी अर्जुन सिंह ने अपनी दो बीघा जमीन दान दी है जिसका शिलान्यास आज हुआ, इस मौके पर डॉ मनोज वर्मा, संजय जैन, बाबा जेन, पूनम जैन, संयम जेन, कृष्ण कुमार अरोड़ा, रमेश अरोड़ा, विनय रस्तोगी, विपिन शर्मा, दीपक शर्मा, मदन यादव , अरविंद, सोनू रस्तोगी, मुकेश रस्तौगी, नरेश चौहान, मुकेश माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।