धामपुर के ग्राम ढक्का करमचंद के दुर्गा मंदिर में भगवान शनि देव के मूर्ति स्थापना की गई, अनन्त श्री शिवशक्तिपीठ तथा संस्कार शाला आश्रम धामपुर बिजनौर के संस्थापक परम पूज्य आचार्य डॉक्टर दिनेश चंद्र भारद्वाज के सानिध्य में मुख्य यजमान अम्बरीष कुमार, रेखा देवी तथा कपिल यादव, मोनिका आदि ने पूजन पाठ हवन करा कर मूर्ति स्थापना कराई, इस अवसर पर डॉक्टर एन पी सिंह, टीकम सिंह फौजी, मनोज कुमार, अशोक कुमार, भीम सिंह, ओमपाल सिंह, बेग राज सिंह, राजेंद्र सिंह, राम गोपाल सिंह, खूब सिंह, आनंद सिंह, भूदेव सिंह, गगन, उमा देवी, सुषमा देवी, उषा देवी आदि लोग उपस्थित रहे, मोती शर्मा ने सुंदर सुंदर भजन गाकर सभी का मन मोह लिया, उत्तम भारद्वाज ने विधि विधान से पूजन संपन्न कराया, आचार्य डॉक्टर दिनेश चंद्र भारद्वाज ने भक्तों को शनिदेव की दिव्य कथा पीपल का महत्व, हनुमान जी का चरित्र सुनाकर भाव विभोर कर दिया, शनिदेव के जय जयकारों से से वातावरण गूंज उठा।