
नूरपुर में पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल नगर अध्यक्ष सरदार रविंदर सिंह, नगर महामंत्री संदीप जोशी के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता नूरपुर से मिला एवं रात और दिन में हो रही विद्युत कटौती को लेकर एक ज्ञापन सौंपा, व्यापारियों ने अधिशासी अभियंता से मांग की कि देर रात को विद्युत कटौती की जाती है जिससे जनमानस परेशान हो जाता है भीषण गर्मी के चलते दिन और रात में शेड्यूल के अनुसार ही विद्युत आपूर्ति की जाए एवं कटौती नहीं की जाए, साथ ही व्यापारियों ने कहा कि नगर में कई खंभे ऐसे हैं जो गिरने की कगार पर हैं उनको बदलवाया जाये एवं जिला सहकारी बैंक के पास स्थित ट्रांसफार्मर आए दिन खराब हो जाता है जिस को सुचारू रूप से ठीक करने की मांग की गई, ट्रांसफार्मर खराब होने से मोहल्ला ब्रह्मपुरी, मोहल्ला बंजारन, कबीर नगर सहित कई मोहल्ले की विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है, अधिशासी अभियंता ने व्यापारियों की सभी मांगों को जल्दी पूरा करने का आश्वासन दिया, ज्ञापन देने वालों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष सरदार रविंद्र सिंह, महामंत्री संदीप जोशी, अंकित जोशी, मुकुल गुप्ता, सरदार कुलवंत सिंह राठौर, जावेद इदरीसी, लालमन सिंह, असलम मलिक आदि व्यापारी शामिल रहे