बीते दिनों नूपुर नगर में इलेक्ट्रिकल्स की दुकान में हुई चोरी का शीघ्र खुलासा करने पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल नगर इकाई ने नूरपुर प्रभारी निरीक्षक को बुके देकर सम्मानित किया, इस अवसर पर व्यापारियों ने कहा कि वह पुलिस का सम्मान करते हैं, यदि पुलिस अच्छा कार्य करते हैं तो वह सम्मान की योग्य है, और यदि पुलिस व्यापारी विरोधी कार्य करते हैं तो व्यापारी धरना प्रदर्शन भी करते है, इस पर प्रभारी निरीक्षक ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वह व्यापारियों का पूरा सम्मान करते हैं, व्यापारियों का उत्पीड़न कभी भी नहीं होने दिया जाएगा, साथ ही उन्होंने कहा कि व्यापारी और पुलिस के बीच अच्छे संबंध स्थापित करेंगे, इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सरदार रविंद्र सिंह, नगर महामंत्री संदीप जोशी, अंकित जोशी, मुकुल गुप्ता, लालमन सिंह, आदि व्यापारी रहे |