जैन मिलन महिला वर्धमान बिजनौर के सौजन्य से आम जन को गर्मी से राहत देने हेतु ठंडे शर्बत का वितरण किया गया, ऋतु पंचमी के पावन एवं शुभ अवसर पर जैन मिलन महिला वर्धमान बिजनौर के सौजन्य से बिजनौर शहर के मुख्य चौराहा शक्ति चौक पर ठंडे षर्बत का वितरण किया गया, जिसका शुभारंभ भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतिवीर प्रदीप कुमार जैन एवं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष वीर नितिन कुमार जैन ने किया, कार्यक्रम की व्यवस्था युवा जैन मिलन बिजनौर के अध्यक्ष युवा वीर शोभित जैन द्वारा कराई गई, जैन मिलन महिला वर्धमान बिजनौर ने वीर शोभित जैन को इस पुण्य कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए आभार भी व्यक्त किया, कार्यक्रम में जैन मिलन बिजनौर के अध्यक्ष वीर मुकुल जैन, गौरव जैन, सुशील कुमार जैन, वीरांगना दीपाली जैन, रैना जैन, रीमा जैन, सारिका जैन, तरंग जैन, पूजा जैन, मोनिका जैन आदि लोग षामिल रहे, शाखा अध्यक्ष वीरांगना शिखा जैन ने इस पुण्य कार्य में सभी के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।