
चांदपुर के शिवालाकलां थाना क्षेत्र मेें पड़ोसी द्वारा पड़ोसी की हत्या का मामला सामने आया है, बता दें कि थाना क्षेत्र के टांडा ढाकी गांव में यशपाल की परचून की दुकान है, जिसका बकाया लेने के लिए ही भूपेंद्र, जितेंद्र अपने एक साथी के साथ यषपाल के पास आये और पैसे न देने पर यषपाल के साथ तीनों द्वारा मारपीट की गई, जिसमें यशपाल घायल हो गया जिसे नूरपुर के सीएचसी मेें भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान यशपाल की मौत हो गई, घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये, मामले की सूचना पर एसपी ग्रामीण राम अर्ज और सीओ सुनीता दहिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची, और मामले की जांच पड़ताल षुरू की, वहीं पुलिस ने शव को कब्जे मेें लेकर पीएम के लिए भेजा|