अफजलगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर ना होने के कारण मात्र एक ही डॉक्टर बीमारी की हालत में भी मरीज देखने को मजबूर हो रहा है, रात दिन इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात सीएचसी प्रभारी डॉ रजनीश कुमार अपनी जिंदगी से जंग लड़ते हुए मरीजों को देख रहे है उधर देश में बढ़ रहे कोरोनावायरस की संख्या ने डॉक्टर की और चिंता बढ़ा दी है, आखिरकार यदि कोरोना फिर से पैर पसारने लगा तो बिना डॉक्टर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अफजलगढ़ पर आए मरीजों को कैसे देखा जाएगा ये भी एक चिंता का विषय है, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अफजलगढ़ पर तैनात डॉ रजनीश कुमार बताते हैं कि मैं बीमार होकर भी अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहा हूं लेकिन आला अधिकारियों की इस सीएचसी पर नजर नहीं है।