![](https://i0.wp.com/www.bandhansamachar.com/wp-content/uploads/2022/04/Capture-46.png?fit=1024%2C642&ssl=1)
नगीना विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रामलीला बाग मां काली मंदिर में पूजा अर्चना के बाद हनुमान जन्म उत्सव के उपलक्ष में बाइक पर बैठकर हाथ में झंडे लेकर रैली निकाली,रैली मुख्य मार्गाे से होती हुई बिश्नोई सराय, लोहारी सराय, गांधी मूर्ति, हिंदू इंटर कॉलेज से होती हुई रामलीला बाग पहुंची, फिर पूजा अर्चना के बाद रामलीला बाग में जाकर संपन्न हुई, सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन भी षोभायात्रा में मौजूद रहा, इस दौरान नगर संयोजक शिवम सूद, सह संयोजक रोहित खुराना, शिवम पंडित, कार्तिक शर्मा, राहुल सैनी, हर्ष भारद्वाज, मनीष बाल्मीकि, आशु पंडित, आदि सहित कार्यकर्ता और गणमान्य लोग मौजूद रहे।