
नगीना के मौहल्ला पंजाबियान में ईद के मौके पर लगने वाले बाजार मेें खरादारी करने वाले लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली, बता दें कि ईद के मौके पर कई वर्शो से लगातार 30 दिन के लिए मीना बाजार लगता है, जिसमें क्षेत्र सहित दूर दराज के इलाकों से भी महिलाएं खरीदारी करने आती है, इस बाजार में कपड़े, जरूरत का सामान सहित अन्य सामानों की भी दुकाने लगती है, भारी संख्या में महिलाओं ने आकर जरूरत का सामान और कपड़े की खरीदारी की|