
धामपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रदेश स्तर की ओर से आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया, मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अशोक कुमार राणा ने फीता काटकर किया, जिसमें अल्हैपुर ब्लॉक के बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा एक स्टाल का आयोजन किया गया, शासन द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं जैसे मिड डे मील, सशक्त बेटी योजना, स्मार्ट कक्षा कक्ष, स्कूल चलो अभियान, नई शिक्षा नीति, शारदा अभियान स्मार्ट कक्षा कक्ष, ऑपरेशन कायाकल्प आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देकर लोगों को लाभांवित किया गया, तथा अधिक से अधिक प्राथमिक विद्यालय में नामांकन कराने हेतु लोगों को प्रेरित किया गया, मेले मेे लगाये का स्टॉल्स का मुख्य अतिथि द्वारा निरीक्षण भी किया गया, इस दौरान पीएचसी प्रभारी मनीष शर्मा , नीरज प्रताप सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता, मंडल अध्यक्ष राघव शरण गोयल, हिंदू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी डॉ एनपी सिंह सरदार सतवंत सिंह सलूजा, जसप्रीत सिंह रॉकी आदि मौजूद रहे, साथ ही अभिषेक भारद्वाज, उदिता सिसौदिया, दीपशिखा राजपूत, रेनू चौहान, रीता रानी, प्रवेश कुमारी, शाजिया खातून, शेफाली राजपूत, रेणु रानी, एआरपी राजीव कुमार, नीरज कुमार, अंकित राणा आदि शिक्षको का विशेष योगदान रहा।