
चांदपुर नगर के सुप्रसिद्ध बालाजी धाम मंदिर, हनुमत धाम मंदिर शिव होलिका, मंडी कोटला स्थित हनुमान मंदिर सहित नगर के सभी मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर परिसर में पूजा अर्चना का आयोजन किया गया, तत्पश्चात मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ प्रसाद ग्रहण करने के लिये उमड़ती दिखाई दी, हजारों की संख्या में बाबा के भक्तों ने मंदिर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ कमाया, कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीकांत कौशिक अश्वनी शर्मा, नरेश यादव, देवेंद्र यादव, विशाल सिंघल, आशु गोयल, सहित बाबा के अनेक भक्तों का विशेष योगदान रहा ।