
धामपुर में गतवर्षाे की भांति इस वर्ष भी श्री रामभक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, बड़े शिव मंदिर, धामपुर में कर्यक्रम प्रभारी ब्रजमोहन गुप्ता व सहप्रभारी नीरज रस्तौगी द्वारा जन्मोत्सव मनाया गया, सर्वप्रथन रामचरित्रमानस के सुंदर कांड का एक स्वर में ओम क्लब द्वरा सभी भक्तों ने गुणगान किया, रुद्रावतार श्री हनुमान जी व श्री काल भैरव का भव्य सृंगार कर चोला चढ़ाया गया, जिसके साथ भक्तो ने मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है भजन गा कर बाबा गुण गान किया, जन कल्याण हेतु हो रहे यज्ञ में मुख्य यजमान ब्रजमोहन गुप्ता पत्नी राधा गुप्ता, अंकुर मित्तल पत्नी निधि गुप्ता, नीरज रस्तौगी पत्नी चंचल रस्तौगी, शरद गुप्ता पत्नी सर्वेश गुप्ता, हरीश गोयल पत्नी रीता गोयल रहे, साथ ही सभी भक्तों ने यज्ञ में आहूति दी, कार्यक्रम के दौरान जय श्री राम, जयकारा वीर बजरंगी, हर हर महादेव का जय जय घोश हुआ, भजन संध्या का कार्यक्रम हनी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा किया गया, सभी मांगलिक कार्यक्रम पंडित कृष्णावतार शर्मा, पंडित सुरेंद्र शर्मा, पंडित गौरव शर्मा, पंडित शुभम शास्त्री, द्वारा कराये गये, इस दौरान कार्यक्रम में गौरव दुबे, केशव मित्तल, अमित गुप्ता ,रचना गुप्ता, अमिश मित्तल, अर्पित गाँधी, सुनीता गाँधी, राजकुमार धनोरिया, सौरभ कात्यान, नीलम धनोरिया, विकास अग्रवाल, सोनू वैघ, पूजा, मीनाक्षी आदि भक्त जन मौजूद रहे|