नगीना के अल फैज़ान मुस्लिम फंड के संचालक मोहम्मद फ़ैज़ी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है, बता दें कि मोहम्मद फ़ैज़ी बीती 11 जनवरी को दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा चालकों, सब्ज़ी रेहड़ी वाले व अन्य खाताधारकों के करोड़ो रूपये व जेवरात लेकर फंड की शाखाएं बन्द करके रातोरात फरार हो गया था, जब स्थानीय लोगों को उनके साथ फ्रॉड का एहसास हुआ तो उन्होंनें पुलिस को मामले की जानकारी देकर मौहम्मद फैजी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी, जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाष में जुटी थी, इसी दौरान पुलिस ने आरोपी को जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ़्तार कर लिया जो कि सऊदी अरब से वापस लौट रहा था, पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है और कार्यवाही में जुट गई है, मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित शुक्ल और कोतवाली प्रभारी कृष्ण मुरारी दोहरे ने प्रेस वार्ता की, आरोपी को गिरफ़्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अजय कुमार, कांस्टेबल सोमेश कुमार, सचिन कुंडू, महिला कांस्टेबल स्वाति आदि शामिल रहे।