
धामपुर थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा तमंचे के डांस करना उस वक्त भारी पड़ गया, जब युवक द्वारा तमंचा लेकर डीजे पर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, बता दें कि धामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पाडली मांडू से कुछ ही दूसरी पर एक युवक बेखौफ होकर हाथ में तमंचा लेकर डीजे पर डांस कर रहा था, जिसका वीडियो पर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, ये वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रषासन भी हरकत में आया, पुलिस ने युवक की तलाष जारी की, जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर युवक का पता चला, जो कि थाना क्षेत्र के गांव पाडली मांडू निवासी सौरभ है, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ़्तार कर लिया साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर का एक तमंचा, और दो नाजायज कारतूस भी बरामद किये है, फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ़्तार कर लिया है और मामले की कार्यवाही में जुट गई है।