
धामपुर में भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा के तत्वावधान में महात्मा ज्योतिबा फूले की 195 वीं जयंती मनाई गई, स्थानीय नगीना चौक पर महात्मा ज्योतिबा फूले की प्रतिमा के समक्ष सभी भाजपाई एकत्रित हुए, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता, पिछडा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सैनी, सुरेद्र बॉबी, सोनू वाल्मिकी, राज सैनी, ने महात्मा ज्योतिबा फूले की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, उन्होने महात्मा ज्योतिबा फूले द्वारा अगडे, पिछडों के लिए दिए गए योगदान और प्रयास को याद करते हुए समाज सेवा का संकल्प दिलाया, इस अवसर पर जिलामंत्री पुरूषोत्तम अग्रवाल, किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ईश्वर सैनी, सोमपाल सैनी, लोकेश सैनी, नरेश सैनी, अखिलेश विश्वकर्मा, अतुल सैनी, मुकुल सैनी, फूल सिंह सैनी, महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष कमलेश सैनी, अनीता चौहान, मिथलेश, सविता गुगलानी, प्रवेश सैनी आदि शामिल रहे।