
नूरपुर मेे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में हिंदू नव वर्ष के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा भव्य पथ संचलन निकाला गया, नगर के सरस्वती षिषु मंदिर से पथ संचलन षुरू हुआ जो कि शिव मंदिर चौराहा, बुध बाजार, गांधीनगर, खालसा स्कूल, बस स्टैंड इस्लामनगर, मुरादाबाद रोड, बीएसएम अकैडमी से होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर में जाकर संपन्न हुआ, इस दौरान सह जिला संघचालक मुकेश, सत्येंद्र, विपिन, रामपाल, राजेंद्र, लाखन सिंह, लोकेश कुमार, दीपक वर्मा, कवेंद्र, गौरव मित्तल, अनुभव कर्णवाल, राजा कर्णवाल, नवीन कुमार, राजवीर, उदयवीर त्यागी, दिनेश सिंह, हिमांशु, आयुष, सूरज, भाजपा नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र जोशी, सीपी सिंह, संजीव जोशी, संदीप जोशी, अंकित जोशी, मुकेश जोशी, मुकुल गुप्ता, सरदार हरभजन सिंह अमन, सरदार रविंद्र सिंह, दीपक वर्मा, नवनीत सिंह, जुगनू चौधरी, आयुष चौहान, आदि स्वयंसेवको द्वारा पथ संचलन में सहयोग किया गया, साथ ही आजादी का 75वी वर्षगांठ के तहत नगर को 75 स्वागत द्वारों से सजाया गया, प्रत्येक द्वार पर भारत की संस्कृति को ऊर्जा देने वाले प्रत्येक महापुरुष का नाम उस पर अंकित किया गया, जगह जगह पर पथ संचलन का पुश्प वर्शा कर स्वागत किया गया जिसमें शिव मंदिर चौक पर मुस्लिम समाज के नफीस गुलरेज तकदीर अंसारी वसीम सैफी आदि ने फूल बरसा कर पथ संचलन का स्वागत किया।