
नगीना मंदिर मुक्तेश्वर नाथ से दुर्गाष्टमी के अवसर पर दुर्गा माता की शोभा यात्रा निकाली गई, शोभा यात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई रामलीला बाग काली मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई, षोभयात्रा में विभिन्न झाकियां भी शामिल रही, साथ ही बता दें कि यह मूर्ति अष्टधातु से बनी हुई है जो 100 वर्ष से अधिक पुरानी है, शोभायात्रा में पंडित विनय त्रिपाठी अजय भगत द्वारा पूजा अर्चना संपन्न कराई गई, सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से षोभयात्रा में सीओ सुमित शुक्ला, थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी दोहरे भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।