
चांदपुर में माता रानी के मंदिर में चैत्र नवरात्रि के आठवें दिन ऐतिहासिक अष्टमी का मेला लगाया गया, हजारों की संख्या में माता रानी के भक्तों ने मंदिर में जाकर प्रसाद चढ़ाया और मन्नतें मांगी, बता दें कि प्राचीन देवी मंदिर में चैती आठे का मेला लगाया जाता है, जो साल में सिर्फ एक बार ही लगता है, हजारों की संख्या में लोगों में महिला पुरुष बूढ़े जवान और बच्चे सुबह आरती के समय से मंदिर में आते हैं और माता के दर्शन कर प्रसाद चढ़ा कर अपनी मन्नत मांगते हैं, महाभारत कालीन ऐतिहासिक मंदिर की मान्यता है कि जो भक्त दिल से मन्नत मांगता है उसकी मन्नत हर हाल में पूरी होती है, मंदिर समिति के अध्यक्ष कीर्ति प्रकाश का कहना है कि यह मंदिर सैकड़ों साल पुराना है और हर साल यहां चैत्र नवरात्रि पर मेला लगाया जाता है, भक्त सुबह आरती के समय से ही प्रसाद चढ़ाने आते हैं और रात 9 बजे तक माता रानी के दर्शन करते हैं, मेले के भी लोग दर्शन करते हैं, प्राचीन कालीन मंदिर को बेहद खूबसूरत ढंग से सजाया गया है, सुरक्षा के मद्देनजर मेले में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।