
जिला बिजनौर में अपराध और अपराधियों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद के निर्देशन मेें नजीबाबाद पुलिस और स्वाट व सर्विलांस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान तीन अभियुक्तों जो कि जिला मुरादाबाद और बिजनौर के रहने वाले हैं को गिरफ़्तार किया है, अभियुक्तों के पास से पुलिस को 58 हजार की जाली भारतीय करेंसी और चार हजार 830 रूप्ये असली करेंसी व एक मोबाइल भी बरामद हुआ है, जबकि इनका एक साथी जो कि बरेली का रहने वाला है अभी फरार है, ये सभी आरोपी जाली करेंसी को बाजार में चलाने का काम करते है, जाली रूप्यों को भीड़ भाड़ वाले बाजार में तथा लोगों को धोखा देकर असली रूप में उपयोग करते हैं, जाली रूप्यों को लोगों को आधी कीमत पर दे देते हैं, फिलहाल पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है, अभियुक्तों को पकड़ने वाले टीम मेे उपनिरीक्षक धीरज सिंह, जीत सिंह, कांस्टेबल सोमवीर सिंह , सौरभ, प्रवीण चौहान, प्रवीण कुमार शर्मा और आकाश शामिल रहे।