
जिला बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई एक चार वर्षीय बच्ची अनामिका की मौत का खुलासा होने के बाद परिजनों ने इस घटना में शामिल बाकी लोगों की गिरफ़्तारी की मांग की है, मामला नहटौर थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर का है जहां आरोपी युवक ने संतान की चाह में ही एक बच्ची की हत्या कर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया था लेकिन अब परिजनों नें हत्या में शामिल और भी आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने मुलाकात की, और एक प्रार्थना पत्र सौंपा जिसके बाद एसपी ने सभी को जल्द से जल्द से कार्यवाही का आश्वासन दिया|