चांदपुर में जर्जर इमारत कोतोड़ते हुए दर्दनाक हादसा हो गया, हादसे में 2 मजदूर लिंटर के नीचे दब गये, दरअसल पूरा मामला चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव खद्दन स्याली ग्राम पंचायत सुजातपुर का है जहां उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब एक जर्जर इमारत को तोड़ते हुए 2 मजदूर लिंटर के नीचे दब गए, हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो मामूली रूप से घायल हैं, और लिंटर के नीचे दो मजदूरों को निकाल कर गंभीर अवस्था में चांदपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है, ग्राम प्रधान का आरोप है कि इमारत जर्जर थी कई बार अधिकारियों से तोड़ने के लिए कहा गया|