
चाँदपुर में रंग एकादशी का जुलूस बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया, नगर कमेटी के तत्वाधान में जुलूस चांदपुर के मुख्य मार्गाे से होते हुए गुजरा, सभी ने बुलडोजर में बैठकर जुलूस निकाला, बुलडोजर में बैठी योगी की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही, बता दें कि एकादशी के पर्व को देखते हुए चांदपुर में एकादशी का जुलूस हर्षाेल्लास के साथ जेसीबी मशीन में बैठ कर निकाला गया, दया विहार कॉलोनी से जुलूस की शुरुआत की गई और बाद में जुलूस नगर के मुख्य मार्गाे से होते हुए गुजरा, जगह-जगह लोगों ने जुलूस का स्वागत भी किया, इस दौरान राधा कृष्ण बने कलाकारों व अन्य कलाकारों की टोलियों पर रंग बिरंगे गुलाल उड़ाए गए, जुलूस पर पुलिस की भी पैनी नजर बनी रही।