
धामपुर में सकल जैन समाज की ओर से एकादशी से पूर्व 137 वां स्वर्ण रथ यात्रा महोत्सव पर रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गई, रथ यात्रा ढोल नगाडों बैंड बाजों के बीच अपने परंपरागत मार्गों से होती हुई बड़ा जैन मंदिर से शुरू होकर वापस मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई, स्वर्ण रथ यात्रा की बोलियों में खवांसी की बोली दीपक जैन की रही और सारथी की बोली दिवाकर जैन एवं सुधाकर जैन की रही, कुबेर रथ की बोली संगीत कुमार जैन एवं इंद्र की बोली भी संगीत कुमार जैन की रही, रथ यात्रा जैन मंदिर से राधा कृष्ण मंदिर, मोहल्ला बाडवान, मछली बाजार, कहारान, चवन्नी चौक, फल चौक, मुख्य बाजार और अपने परपंरागत मार्गों से होती हुई जैन मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई, रथ यात्रा का लोगों द्वारा जगह जगह स्वागत किया गया, जिसमें दिनेश चंद्र अग्रवाल नवीन, सचिन अग्रवाल, दीपक सर्राफ, एवं योगेश रस्तौगी बाबू भैया के परिवार द्वारा अनेकों स्थान पर श्रीजी की आरती कर किया गया, इस अवसर पर पंडित प्रदीप शास्त्री जैन, निखिल जैन, नमन जैन, विपुल जैन, आयुष जैन, अनिल जैन, राजीव जैन, दीपक जैन, मनोज जैन, संजीव जैन, दीपेश जैन, आदि शामिल रहे।